Friday, Apr 26 2024 | Time 11:51 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


मथुरा में इस्कॉन मनायेगा राम नवमी

मथुरा 20 अप्रैल (वार्ता) रामनवमी के पावन अवसर पर कृष्ण बलराम मन्दिर वृन्दावन का 46वां पाटोत्सव वृन्दावन में पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ 21 अप्रैल को मनाया जाएगा। सन 1975 में रामनवमी के दिन ही इस मन्दिर के मुख्य विगृह की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी।
कोविद-19 के संक्रमण के कारण इस बार यह कार्यक्रम सुक्ष्म रूप में उस भावना के साथ मनाया जाएगा जिस भावना से प्रेरित होकर इस्कान के संस्थापक ए सी भक्ति वेदान्तप्रभुपाद ने इस मन्दिर का निर्माण कराया था।
मन्दिर के जन संपर्क विभाग के निदेशक बिमल कृष्ण दास ने बताया कि प्रभुपाद जी वास्तव में अध्यात्म के माध्यम से वृन्दावन की पावन धरती पर ऐसे स्वर्ग का अवतरण कराना चाहते थे जिसकी ओर विश्व आकर्षित हो। उनका संदेश था कि जोश, धैर्य और श्रीकृष्ण के प्रति पूर्ण समर्पण से व्यक्ति दुनिया की हर बाधा को पार कर सकता है ।वे समभाव से कृष्ण भक्ति का प्रचार प्रसार उन देशों में भी कराना चाहते थे जहां के लोग हिन्दी भाषा का ज्ञान न होने के कारण कृष्ण भक्ति के चमत्कार का अनुभव नही कर पा रहे थे ।
यही संदेश उन्होंने विश्व के कोने कोने में फैलाया जिसके कारण आज विश्व के तमाम देशों के लोग कृष्ण बलराम मन्दिर वृन्दावन की ओर चुम्बक की तरह खिंचे चले आते हैं। वृन्दावन में रह रहे इस्कान भक्त समय समय पर करते हैं।
उन्होंने बताया कि पाटोत्सव के मुख्य आकर्षण में मन्दिर के विगृह का पंचामृत अभिषेक, हरे नाम संकीर्तन तथा अधिक से अधिक लोगों में प्रसाद वितरण कार्यक्रम हैं। इन सभी कार्यक्रमों में कोविद-19 के नियमों का अनुपालन कराना आवश्यक होगा।
सं विनोद
वार्ता
More News
योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

25 Apr 2024 | 10:58 PM

इटावा, 25 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी(सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्यनारायण भगवान के प्रसाद को चूरन कह कर हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ किया है।

see more..
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
image