Saturday, Apr 27 2024 | Time 03:28 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


आरएएफ बटालियन के मुख्यालय के लिये सरकार देगी जमीन

लखनऊ 12 अक्टूबर, (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार 91वीं वाहिनी आरएएफ बटालियन के स्थायी मुख्यालय के लिये लखनऊ में निःशुल्क भूमि उपलब्ध करायेगी।
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में लोक भवन स्थित कमाण्ड सेण्टर में सम्पन्न एक उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया।
आधिकारिक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि सरकार की पहल से इस बटालियन के स्थायी मुख्यालय के लिये भूमि की उपलब्धता की समस्या का निराकरण हो सकेगा। लखनऊ मे इस बल की स्थापना से इसका लाभ राज्य सरकार को शीघ्र प्राप्त हो सकेगा।
लखनऊ जिला प्रशासन के अनुसार इसके लिये तहसील बख्शी का तालाब के अन्तर्गत ग्राम बाजपुर गंगौरा में भूमि उपलब्ध कराये जाने का प्रस्ताव है।
इस अवसर पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के पुलिस महानिरीक्षक सुभाष चन्द्र, अपर पुलिस महानिदेशक, भवन कल्याण, नवनीत सिकेरा, गृह, सचिव, तरूण गाबा, लखनऊ जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, गृह विभाग के विशेष सचिव, आर पी सिंह व 91वी वाहिनी आरएएफ बटालियन के अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रदीप
वार्ता
image