Friday, Apr 26 2024 | Time 12:31 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


लंबे समय तक सरकारों में रहने वालों ने देश को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित रखा: मोदी

वाराणसी 25 अक्टूबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में आजादी के बाद बीते छह दशक में बेहतर स्वास्थ्य सेवायें विकसित नहीं हो पाने के लिये कांग्रेस को परोक्ष रूप से जिम्मेदार ठहराते हुये सोमवार को कहा कि जो लोग लंबे समय तक सरकारों में रहे उन्होंने देश को उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधाओं से वंचित रखा।
श्री मोदी ने कहा, “हमारे यहां हर कर्म का मूल आधार आरोग्य को माना गया है। लेकिन आजादी के बाद आरोग्य पर उतना ध्यान नहीं दिया गया जितनी देश को जरूरत थी।’ उन्होंने देश में चिकित्सा सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिये महत्वाकांक्षी योजना “पीएम आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन” का अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आयोजित समारोह में कहा कि लंबे समय सरकारों में रहे दलों के लिये स्वास्थ्य एवं चिकित्सा योजनाएं भ्रष्टाचार और पैसा कमाने का जरिया मात्र थीं। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में सड़क और स्वच्छता से जुड़ी 5189 करोड़ रुपये की लागत वाली 28 विकास परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया।
उल्लेखनीय है कि 64 हजार करोड़ रुपये से अधिक लागत वाले इस मिशन के अलावा वाराणसी के विकास से जुड़ी लगभग दस हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया तथा महेन्द्र नाथ पांडेय सहित अन्य वरिष्ठ राजनेता मौजूद थे। विकास परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाने के बाद मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि काशी वासियों के लिये आज का दिन विकास पर्व है। इसका लाभ सिर्फ काशी को ही नहीं बल्कि देश के अन्य इलाकों को भी होगा।
प्रधानमंत्री ने कहा, “काशी में शिव और शक्ति, साक्षात निवास करते है और शिव जी की यह शक्ति स्वास्थ्य की बाधाओं से मुक्ति प्रदान करती है। इसलिये देश के सबसे बड़े स्वास्थ्य मिशन की शुरुआत के लिये काशी से बेहतर जगह और क्या हो सकती है।” उन्होंने कहा, “इन योजनाओं में महादेव का आशीर्वाद है इसलिये इनकी सफलता सुनिश्चित है। जब महादेव का आशीर्वाद है तो कष्टों से मुक्ति मिलना भी स्वाभाविक है।”
निर्मल, उप्रेती
जारी वार्ता
More News
योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

25 Apr 2024 | 10:58 PM

इटावा, 25 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी(सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्यनारायण भगवान के प्रसाद को चूरन कह कर हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ किया है।

see more..
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
image