Saturday, Sep 23 2023 | Time 16:08 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


पीलीभीत में बहन की हत्या का आरोपी युवक गिरफ्तार

पीलीभीत 08 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश में पीलीभीत के दियूरिया कोतवाली क्षेत्र में मामूली कहासुनी में एक युवक ने अपनी सगी बहन की पीट पीट कर हत्या कर दी और पुलिस को गुमराह करने के लिये शव को फंदे से लटका दिया।
मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है।
दियूरिया कोतवाल मदन मोहन चतुर्वेदी ने सोमवार को बताया कि ग्राम दियूरिया निवासी राम मुरारी लाल की 28 वर्षीय पुत्री शिखा गुप्ता रविवार रात छत पर गई थी। इस बीच भाई अनिल से कहासुनी हो गई। आरोप है कि अनिल ने उसकी रात जमकर पिटाई की। सुबह उसका शव कुंडे में लटका हुआ था। मृतका की मां ने अपने बेटे अनिल पर शिखा की हत्या का आरोप लगाया। मां ने पुलिस को बताया अनिल ने पीट कर उसकी बेटी की हत्या की है और शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया।
कोतली इंस्पेक्टर के अनुसार मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने अनिल के खिलाफ हत्या की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी बीसलपुर प्रशांत कुमार ने बताया कि मृतका की मां ने अपने पुत्र पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की है। नामजद हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिला मुख्यालय से फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है। टीम ने साक्ष्य एकत्र किए जिन्हें परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
काशी में कार्यक्रम को लेकर बेहद उत्सुक हूं: मोदी

काशी में कार्यक्रम को लेकर बेहद उत्सुक हूं: मोदी

23 Sep 2023 | 2:15 PM

वाराणसी 23 सितंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार कहा कि वह आज दोपहर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होने जा रहे कार्यक्रमों को लेकर बेहद उत्सुक हैं।

see more..
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करने मोदी पहुंचे वाराणसी

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करने मोदी पहुंचे वाराणसी

23 Sep 2023 | 2:12 PM

वाराणसी 23 सितंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे।

see more..
image