Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:48 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बस्ती के बभनान चीनी मिल में शुरू होगी 27 नवंबर से पेराई

बस्ती 12 नवंंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश मे बस्ती जिले के बभनान चीनी मिल मे गन्ना पेराई सत्र 27 नवंबर से शुरू होगा जिसकी तैयारी तेजी से चल रही है।
जिला गन्ना अधिकारी मन्जू सिंह ने शनिवार को बताया है कि नए संयंत्र का परिक्षण 13-16 नवंबर तक किया जाएगा और गन्ना पेराई सत्र 27 नवम्बर से शुरू होगा। मौजूदा पेराई सत्र में 130 करोड़ रुपये की लागत से नया संयंत्र लगाया गया है जिसमें प्रतिदिन एक करोड़ 30 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई होगी।
नया प्लांट लगाने का काम अंतिम दौर में चल रहा है समय सीमा के भीतर सभी कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। पिछली सत्र मे प्रतिदिन 80 लाख क्विंटल गन्ने की ही पेराई होती थी।
श्रीमती सिंह ने बताया कि मौजूदा पेराई सत्र में चीनी मिल, मिल गेट के अलावा कुल 79 क्रय केंद्रों से गन्ना खरीदेगी किसानो के मोबाइल नम्बर पर भी पर्ची मैसेज द्वारा भेजी जाएगी।
सं.अभिषेक.संजय
वार्ता
image