Saturday, Apr 27 2024 | Time 00:09 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


डाबर ने लांच की आर्युवेदिक चाय

लखनऊ,15 नवंबर, (वार्ता) आयुर्वेदिक एवं नैचुरल हेल्थकेयर कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड ने मंगलवार को ‘ डाबर वेदिक टी’ के साथ प्रीमियम ब्लैक टी मार्केट में प्रवेश की घोषणा की है।
कंपनी का दावा है कि तीस आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों के गुणों से भरपूर डाबर वेदिक टी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है और इम्युनिटी बढ़ाने में भी मदद करती है।
कंपनी के मार्केटिंग हैड (हेल्थ सप्लीमेंट) प्रशांत अग्रवाल ने कहा, “ हम चाय प्रेमियों के लिए अपना नया प्रोडक्ट डाबर वेदिक टी-पैकेज्ड ब्लैक टी लेकर आए हैं। रेगुलर चाय के विपरीत, वेदिक ब्लैक टी 30 आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों से बनी है। इसे असम, नीलगिरी और दार्जिलिंग से लाई गई चाय की प्रीमियम पत्तियों से तैयार किया जाता है। यह ब्लैक टी बेहतरीन स्वाद, खुशबू और कलर देती है।”
उन्होने कहा डाबर वेदिक टी में तुलसी, अदरक और इलायची जैसी आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां हैं, जो चाय की पत्तियों में साफ दिखाई देती हैं। इसे बनाने में किसी तरह के आर्टीफिशियल फ्लेवर का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इसके 100 ग्राम पैक की कीमत 60 रूपये, 250 ग्राम पैक की कीमत 150 रूपये और 500 ग्राम पैक की कीमत 295 रूपये है।
प्रदीप
वार्ता
image