Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:41 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


अण्डा एवं कुक्कुट उत्पादन योजना हेतु 25 करोड़ से अधिक की धनराशि स्वीकृत

लखनऊ, 17 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार ने कुक्कुट विकास के लिए अण्डा एवं कुक्कुट मांस उत्पादन बढ़ाने की योजना के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में 2503.33 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की है।
पशुधन विभाग द्वारा इस संबंध में शासनादेश जारी करते हुए निदेशक प्रशासन एवं विकास को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिये गये हैं। आदेश में कहा गया है कि स्वीकृत की जा रही धनराशि का आहरण/व्यय अनुमोदित कार्ययोजना एवं मदों में योजना हेतु निर्धारित गाइडलाइन्स का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करते हुए किया जायेगा तथा पूर्ण विवरण सहित उपयोगिता प्रमाण-पत्र शासन को उपलब्ध कराया जायेगा।
विभाग ने कहा कि लाभार्थियों की सूची विभागीय वेबसाईट पर अपलोड किया जाना अनिवार्य होगा। स्वीकृत धनराशि का उपयोग निहित प्रयोजनों के लिए हो, इसका पर्यवेक्षण संबंधित मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा किया जायेगा। योजनान्तर्गत सब्सिडी की धनराशि लाभार्थी के बैंक/डाकघर खाते में उपलब्ध करायी जायेगी। किसी भी दशा में सब्सिडी का भुगतान नकद नहीं किया जायेगा।
उप्रेती
वार्ता
image