Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:59 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बलिया में वाहन चालक के मरीज को इंजेक्शन लगाने का वीडियो हुआ सार्वजनिक

बलिया, 25 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बलिया जिला अस्पताल के आपातकालीन चिकित्सा कक्ष में वाहन चालक द्वारा मरीज को इंजेक्शन लगाने का वीडियो सार्वजनिक होने स्वास्थ्य विभाग ने दोषी चिकित्सा कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है।
जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ दिवाकर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि जिला अस्पताल के आपातकालीन चिकित्सा कक्ष में एंबुलेंस चालक द्वारा एक रोगी को इंजेक्शन लगाने का एक वीडियो गुरुवार को सार्वजनिक होने के बाद उन्होंने इस मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने बताया कि घटना गत 23 नवम्बर की रात्रि का है। उन्होंने आपातकालीन चिकित्सा कक्ष के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से लेकर कक्ष में कार्यरत चिकित्सक व अन्य चिकित्सा कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू दी है।
इसको लेकर सभी चिकित्सा कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। उन्होंने कहा कि दोषी चिकित्सा कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।
सं राम
वार्ता
image