Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:31 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


रामपुर की स्वार सीट पर अपना दल का कब्जा,छानबे में भी बढ़त

लखनऊ 13 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में रामपुर जिले की स्वार विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी अपना दल (एस) ने समाजवादी पार्टी (सपा) से छीन ली है जबकि मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर निर्णायक बढ़त बना ली है।
यहां हुये उपचुनाव में अपना दल (एस) प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी ने अपने निकटतम प्रतिद्धंदी सपा की अनुराधा चौधरी को आठ हजार 730 मतों से हरा दिया। अपना दल (एस) उम्मीदवार को 68 हजार 587 वोट मिले जबकि सपा प्रत्याशी को 59 हजार 857 वोटों से संतोष करना पड़ा।
सपा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान को एक मामले में दो साल की सजा सुनाये जाने के बाद उन्हे विधानसभा के लिये अयोग्य ठहराया गया था जिसके बाद यहां उपचुनाव कराये गया। स्वार सीट को सपा का गढ़ माना जाता था। यहां अब्दुल्ला आजम लगातार दो बार निर्वाचित हो चुके हैं।
इसके अलावा मिर्जापुर जिले की छानबे सीट पर हुये उपचुनाव में अपना दल (एस) उम्मीदवार रिंकी कौल सपा की कीर्ति कौल से 9585 मतो से आगे चल रही थी। रिंकी कौल अपना दल (एस) के पूर्व विधायक राहुल कौल की पत्नी है जिनका इस साल फरवरी में लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया था।
प्रदीप
वार्ता
image