Friday, Apr 26 2024 | Time 06:54 Hrs(IST)
image
दुनिया


सीरिया में लड़ाई समाप्त होने पर सहमति बनना मुश्किल

जेनेवा 22 फरवरी(रायटर) सीरिया में संयुक्त राष्ट्र के दूत स्टेफन डे मिस्तूरा ने आज कहा कि उन्हें आशा है कि सीरिया के संघर्ष में घिरे क्षेत्र पूर्वी घोता में जारी लड़ाई को समाप्त कराने पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सहमति बन जाएगी, लेेकिन यह इतना आसान नही है।
जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र पहुंचने पर उन्हाेंने कहा, '' मैं आशा करता हूं कि ऐसा हो, लेकिन कठिन है। यह अत्यंत आवश्यक है।''
यह पूछे जाने पर कि सहमति नहीं होने पर क्या होगा, उन्होंने कहा '' तब हम लोगों को ऐसी कोशिश करनी होगी कि जल्द से जल्द मसले पर सहमति बने क्योंकि संघर्षविराम तथा मानवीय पहुंच के सिवाय और कोई विकल्प नहीं है। ''
नीरज रीता
रायटर
image