Friday, Apr 26 2024 | Time 07:02 Hrs(IST)
image
दुनिया


काठमांडू सम्मेलन के बाद बीआईएमएसटीईसी की संस्थागत आधारशिला होगी मजबूत

काठमांडू 30 अगस्त (वार्ता) भारत ने जोर देकर कहा है कि नेपाल की राजधानी काठमांडू में होने वाला चौथा बे ऑफ बंगाल इनिशिऐटिव फॉर मल्टी सेक्टोरल टैक्निकल एंड इकोनोमिक कॉर्पोरेशन (बीआईएमएसटीईसी) सम्मेलन क्षेत्रीय समूहीकरण के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।
विदेश मंत्रालय के सचिव विजय गोखले ने यहां पत्रकारों को कहा, “यह सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। हम उम्मीद करते हैं कि इस सम्मेलन के आयोजन के बाद बीआईएमएसटीईसी की संस्थागत आधारशिला मजबूत होगी।” बीआईएमएसटीईसी सम्मेलन के लिए घोषणापत्र शुक्रवार को स्वीकार किया जाएगा।
श्री गोखले ने कहा कि इस सम्मेलन के जरिए क्षेत्रीय समूहीकरण के लिए सकेंद्रित और पुनर्स्थापना की दिशा में आगे बढ़ा जाएगा। “हम बीआईएमएसटीईसी के लिए एक चार्टर का प्रारूप तैयार करेंगे। अभी तक इसका कोई चार्टर नहीं है। इस चार्टर के आधार पर बीआईएमएसटीईसी की कार्यप्रणाली, नियम और प्रक्रियाएं तय की जाएंगी।”
दिनेश
जारी वार्ता
image