Friday, Apr 26 2024 | Time 06:13 Hrs(IST)
image
दुनिया


‘ईरान के साथ परमाणु संधि करने वाले देशों की जुलाई के अंत में होगी बैठक’

काराकास 21 जुलाई (स्पूतनिक) रूस के उप विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने कहा है कि ईरान तथा उसके साथ परमाणु संधि शामिल पांच देनों के राजनेता जुलाई के आखिर में ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में बैठक करेंगे।
श्री रयाबकोव ने रविवार को वेनेजुएला की राजधानी काराकास में कहा, “मैं इतना जानता हूं कि यह (बैठक) जल्द होगी। मैं 28 जुलाई को बैठक होने को लेकर 100 प्रतिशत आश्वस्त नहीं हूं , लेकिन यह इसके आसपास की किसी तारीख को हो सकती है।”
उल्लेखनीय है कि ईरान के साथ 2015 में हुए अंतरराष्ट्रीय परमाणु संधि से गत अमेरिका के हटने और अमेरिका द्वारा ईरान पर आर्थिक प्रतिबंध लगाये जाने के बाद भी रूस, चीन, फ्रांस तथा ब्रिटेन इस संधि से जुड़े हुए हैं।
संतोष
स्पूतनिक
image