Friday, Apr 26 2024 | Time 05:58 Hrs(IST)
image
दुनिया


ईरानी टैंकर को जल्द छोड़ेगा ब्रिटेन

तेहरान,13 अगस्त (वार्ता) ईरान के जहाजरानी और सामुद्रिक संगठन ने घोषणा की है कि जब्त किए गए ईरानी टैंकर को जल्द ही छोड़ दिया जाएगा।
ईरानी सरकारी टेलीविजन के मुताबिक इस मामले में दोनों पक्षों ने दस्तावेजाें का आदान-प्रदान किया है और इससे ईरानी तेल टैंकर के स्वदेश भेजे जाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
गौरतलब है कि चार जुलाई को ब्रिटिश रायल नौसेना ने ज्रिबाल्टर की खाड़ी में ईरान के एक तेल टैंकर को जब्त कर लिया था। यह टैंकर सीरिया की तरफ जा रहा था और इसे यूराेपीय प्रतिबंधाेें का उल्लंघन करने के मामले में जब्त किया गया था।
जितेन्द्र.श्रवण
वार्ता
image