Friday, Apr 26 2024 | Time 08:13 Hrs(IST)
image
दुनिया


चीन ने डोकलाम क्षेत्र से भारतीय सेना हटाने का किया आग्रह

बीजिंग/ नयी दिल्ली, 24 जुलाई (वार्ता) चीन ने भारत से सिक्किम सीमा पर डोकलाम क्षेत्र से भारतीय सेना को तत्काल हटाने का आग्रह करते हुए कहा है कि स्थिति सुलझाने के लिए यह जरूरी है।
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वू कियान के हवाले से कहा है कि डोकलाम क्षेत्र से भारत को तत्काल अपनी सेना हटा लेनी चाहिए ताकि स्थिति सामान्य की जा सके।
कियान ने अपने बयान में कहा,“अपनी संप्रभुता की रक्षा करने का हमारा संकल्प कभी डिगने वाला नहीं है, हम हर कीमत पर अपनी संप्रभुता और सुरक्षा हितों की रक्षा करेंगे।”
उन्होंने कहा,“ पर्वत हिलाया जा सकता है लेकिन चीनी सेना नहीं हिलायी जा सकती।”
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पिछले सप्ताह संसद में कहा था कि डोकलाम से दोनों देशों की सेना हटाने से सीमा पर स्थिति सामान्य करने में मदद मिलेगी।
भारत का कहना है कि यह हिस्सा भूटान की सीमा में आता है और इसके पास सड़क बनना उसकी आंतरिक सुरक्षा के लिहाज से बेहद घातक साबित हो सकता है। भारत ने साफ कह दिया है कि जब तक चीन डोकलाम से बाहर नहीं निकलता, तब तक भारत अपने कदम पीछे नहीं हटाएगा।
आजाद.श्रवण
वार्ता
image