Saturday, Apr 27 2024 | Time 03:11 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल में कोरोना संक्रमण से नौ लोगों की मौत

हिमाचल में कोरोना संक्रमण से नौ लोगों की मौत

शिमला, 07 अप्रैल (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में प्रदेश में नौ लोगों की मौत हो गयी ।

इसी के साथ मृतकों का आंकडा बढ़कर 1077 पहुंच गया है। इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने की है।

कांगड़ा जिले में बुधवार को पांच कोरोना संक्रमितों की मौत जबकि सोलन, शिमला और उना में एक एक लोगों की मौत हुई है। मृतकों में पांच महिलाए और चार पुरूष शामिल है। इसके साथ ही प्रदेश में 653 नये मामले पाॅजिटिव आए है और 226 लोग ठीक भी हुए है।

आज आए कांगड़ा में 164, सोलन में 143, मंडी में 58, शिमला में 53, सिरमौर में 36, उना में 51, बिलासपुर में 42, चंबा में 14, हमीरपुर में 62, किन्नौर में दो, कुल्लू में 25 और कोरोना फ्री लाहौल स्पीति में तीन नये मामले पाॅजिटिव आए हैं। कांगड़ा के 25, सोलन के 9, ऊना के 56, सिरमौर के 30, हमीरपुर के 16, शिमला के 32, बिलासपुर के 39, मंडी के 18, और चंबा का एक कोरोना पॉजिटिव ठीक होने में कामयाब रहा है।

शिमला में 276, कांगड़ा में 236, मंडी में 134, कुल्लू में 86, सोलन में 76, ऊना में 69, हमीरपुर में 53, चंबा में 53, सिरमौर में 38, बिलासपुर में 28, किन्नौर में 16 और लाहुल स्पीति में 12 की जान गई है।

जयसिंहपुर के 70 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग ने टांडा अस्पताल में दम तोड़ दिया। शाहपुर की 69 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला की कोविड अस्पताल धर्मशाला में मौत हो गई। देहरा के 56 वर्षीय व्यक्ति ने टांडा अस्पताल में दम तोड़ दिया। श्याम नगर धर्मशाला की कोरोना संक्रमित 94 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने घर पर दम तोड़ दिया। बुजुर्ग महिला को परिवार के लोग टांडा अस्पताल से ले गए थे। बुजुर्ग महिला घर पर ही आइसोलेट थी। शाहपुर के 65 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग ने घर पर दम तोड़ दिया। बुजुर्ग घर पर ही आइसोलेट था। परिवार के लोगों ने बुजुर्ग के अस्पताल में दाखिल करवाने से मना कर दिया था।

आज आए 653 नये मामलो के साथ कोरोना का कुल आंकड़ा 66,890 पहुंच गया है। अभी 4,158 एक्टिव केस हैं। अब तक 61,537 ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 1,077 है। 105 लोग बाहरी राज्यों में चले गए है।

सं शर्मा

वार्ता

image