Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:23 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


अभी तक वानखेडे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी: पाटिल

अभी तक वानखेडे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी: पाटिल

मुम्बई, 25 अक्टूबर (वार्ता) महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वाल्से पाटिल ने सोमवार को कहा कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के खिलाफ क्रूज ड्रग मामले में रिश्वत संबंधी आरोपों के मद्देनजर अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है।

उन्होंने यहां संवाददताओं से कहा, “ मैंने क्रूज मामले के एक गवाह प्रभाकर सैल ने एक हलफनामे को देखा है। कोई प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आगे नहीं आया है, इसलिए प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है।”

उन्होंने कहा, “ लेकिन सैल सहार थाने गया था लेकिन वहां क्या हुआ, मुझे नहीं पता। मैं इस मामले में जानकारी हासिल करुंगा। ”

एक पत्रकार के उनकी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ हुई बैठक के बारे में पूछे जाने पर श्री पाटिल ने कहा, “ मैं किसी दूसरे कार्य से गया था, इस मामले पर वहां कोई खास चर्चा नहीं हुई। ”

उन्होंने राज्य के अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नवाब मलिक के एनसीबी पर लगाये आरोपों के बारे में कहा, “ मेरी अभी तक श्री मलिक से मुलाकात नहीं हुई है। वह चुनाव प्रचार अभियान के दौरे पर हैं। जब श्री मलिक लौटेंगे तो उनसे इस मुद्दे पर बातचीत करूंगा। इसके बार एक विशेश जांच दल के गठन के बारे में फैसला करूंगा।”

श्रवण जितेन्द्र

वार्ता

image