Friday, Apr 26 2024 | Time 22:27 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


बंगाल में लोकसभा के पहले चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

बंगाल में लोकसभा के पहले चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

कोलकाता, 18 मार्च (वार्ता) चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण में पश्चिम बंगाल में दो संसदीय क्षेत्रों के चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी।

कूचबिहार और अलीपुरदुआर संसदीय क्षेत्रों में 11 अप्रैल को चुनाव होंगे। अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन दाखिल करने प्रक्रिया शुरू हो गयी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 25 मार्च है।

उम्मीदवारों के नामांकन की जांच 26 मार्च को होगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 28 मार्च है।

पश्चिम बंगाल में 42 संसदीय सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण में 11 अप्रैल को उत्तर बंगाल के दो जिलों में चुनाव होंगे। दूसरे चरण का चुनाव 18 अप्रैल, तीसरे चरण में 23 अप्रैल, चौथे चरण में 29 अप्रैल और पांचवें चरण में छह मई और छठे चरण में 12 मई और सातवें एवं अंतिम चरण में 19 मई को चुनाव होंगे। मतगणना 23 मई को होगी।

 

image