Saturday, Apr 27 2024 | Time 10:52 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के चुनाव के लिये अधिसूचना जारी

उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के चुनाव के लिये अधिसूचना जारी

लखनऊ 28 मार्च (वार्ता) लोकसभा चुनाव के लिये उत्तर प्रदेश में सात चरणों में होने वाले मतदान के तीसरे चरण की अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गयी है। तीसरे चरण में 23 अप्रैल को 10 संसदीय सीटों के लिये मतदान होगा।

राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार तीसरे चरण की अधिसूचना जारी होने के साथ ही राज्य की 10 लोकसभा सीटों के लिये प्रत्याशी नामांकन कर सकते हैं। इस चरण में मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली तथा पीलीभीत क्षेत्रों में मतदान कराया जायेगा।

इन सीटों के लिए चार अप्रैल तक नामांकन दाखिल किये जा सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच पांच अप्रैल को होगी जबकि आठ अप्रैल तक नाम वापस लिये जा सकते हैं।

इन 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 1.76 करोड़ मतदाता हैं। इनमें 95.5 लाख पुरुष, 80.9 लाख महिला तथा 983 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। तीसरे चरण के जिलों में 18 से 19 वर्ष के 2,98,619 मतदाता तथा 80 वर्ष से अधिक के 2,99,871 मतदाता हैं। इन क्षेत्रों में कुल 12,128 मतदान केंद्र और 20,116 मतदेय स्थल हैं।

विश्वजीत

वार्ता

image