Saturday, Apr 27 2024 | Time 00:52 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


पत्रकार विक्रम जोशी की मौत पर विपक्ष का सरकार पर हमला

पत्रकार विक्रम जोशी की मौत पर विपक्ष का सरकार पर हमला

लखनऊ 22 जुलाई (वार्ता) गाजियाबाद में आज पत्रकार विक्रम जोशी की मौत पर कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष ने उत्तर प्रदेश सरकार पर जोरदार हमला बोला है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से त्यागपत्र देने की मांग की है ।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी राम राज देने का वायदा कर सत्ता में आई थी लेकिन यहां जंगल राज कायम है । अपराधियों के हौसले बुलंद हैं । अपनी भतीजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर पत्रकार की गोली मार कर हत्या कर दी जाती है ।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी कहा कि उततर प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत बहुत खराब है1 अपराधी पुलिस और पत्रकारों की भी हत्या कर रहे हैं और सरकार के पास इसे रोकने का कोई उपाय नहीं है ।

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस से ज्यादा क्राईम वायरस की बाढ़ आ गई है । अपराध की हालत राज्य में चिंताजनक हो गई है ।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बढ़ते अपराध को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग की और कहा कि भाजपा से राज्य में शासन संभल नहीं रहा है ।

विनोद

वार्ता

image