राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Mar 1 2021 1:00PM किसान आंदोलन के नाम पर विपक्ष अराजकता फैला रहा :मौर्य
लखनऊ 01 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किसान आंदोलन के नाम पर कांग्रेस,समाजवादी पार्टी तथा आम आदमी पार्टी पर देश में अराजकता फैलाने का आरोप लगाया है ।
श्री मौर्य ने आज ट्वीट कर कहा कि किसानों को आंदोलन के नाम पर बरगलाया जा रहा और झूठ फैलाया जा रहा है । उन्होंनें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर खास तौर पर निशाने पर लिया और कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे श्री केजरीवाल ऐसी बात कर रहे हैं । श्री केजरीवाल ने एक दिन पूर्व तीन कृषि कानून को किसानों के लिये डेथ वारंट कहा था और ये भी आरोप लगाया था कि 26 जनवरी को लाल किले पर हुये उपद्रव में भाजपा का हाथ था ।
श्री मौर्य ने कहा कि कानून का विरोध करने वाले अभी तक यह नहीं बता सके हैं कि इसमें कमी या खामी क्या है ।उनका मकसद देश में अराजकता फैलाना है लेकिन देश की जनता इनके मंसूबों के कामयाब नहीं होने देगी ।
विनोद
वार्ता