राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: May 8 2023 7:42PM पुलिस चौकी प्रभारी, बिचौलिया आठ हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
चंडीगढ़, 08 मई (वार्ता) हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार सूर्यनगर, हिसार में पुलिस चौकी प्रभारी और बिचौलिए को आठ हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
एसीबी के प्रवक्ता ने बताया कि हिसार के सूर्य नगर निवासी कृष्ण कुमार की शिकायत पर आरोपी एएसआई रविंदर और दलाल आत्मजीत को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने एसीबी में दी शिकायत में आरोप लगाया कि एएसआई बलजिंदर सिंह धोखाधड़ी के
एक मामले में कॉल डिटेल निकालने के एवज में बिचौलिए आत्मजीत के माध्यम से पचास हजार रिश्वत मांग रहा है। शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि एएसआई रविंदर पहले ही 10 हजार रुपये ले चुका था। इसके अलावा, बिचौलिया पुलिस अधिकारी की ओर से फिर से 15 हजार रुपये मांग रहा है ।
प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने तथ्यों की जांच के बाद छापा मारने के लिए टीम का गठन किया और आरोपी एएसआई और बिचौलिए को स्वतंत्र गवाह की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से आठ हजार रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ एसीबी थाना हिसार में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी है।
विजय.श्रवण
वार्ता