Friday, Apr 26 2024 | Time 05:31 Hrs(IST)
image
दुनिया


अफगानिस्तान में भारी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू

अफगानिस्तान में भारी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू

काबुल 20 अक्टूबर (वार्ता) अफगानिस्तान में तालिबान की धमकियों से विचलित हुए बिना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को संसदीय चुनावों के लिए मतदान शुरू हो गया है।

सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक चलने वाले मतदान में लगभग 90 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। संसद की 250 सीटों के लिए कई महिलाओं के साथ ढाई हजार से अधिक उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षा कारणों से इस बार पांच हजार के बजाए सात हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं और 10 नवबंर को प्रारंभिक नतीजे आने की उम्मीद है। इस बीच तालिबान ने लोगों से ‘फर्जी मतदान’ का बहिष्कार करने की अपील की है।

संतोष जितेन्द्र

वार्ता

image