Saturday, Apr 27 2024 | Time 03:58 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


दाल तेलों की बढ़ती कीमतों से गरीब बेहाल: कांग्रेस

दाल तेलों की बढ़ती कीमतों से गरीब बेहाल: कांग्रेस

लखनऊ 16 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने कहा कि खाद्य पदार्थो,दलहन व तिलहन की बढ़ती कीमतों के लिये भाजपा की केंद्र व राज्य सरकारें जिम्मेदार है,सरकार की अधिक कर वसूली नीति से बढ़ती महंगाई ने आम जनमानस की कमर तोड़ कर रख दी है।

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता जावेद अहमद ने शनिवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल के दाम वर्ष 2014 की तुलना में आज लगभग 42 डॉलर प्रति बैरल कम होने के बाद भी दामों को नियंत्रित करने में विफल सरकार की गलतियों का खामियाजा आम उपभोक्ता को उठाना पड़ रहा है। मालभाड़ा में निरन्तर बढोत्तरी से खाद्य वस्तुओं के दाम के साथ तेल की कीमत आसमान छू रही है, सरकार राहत देने के स्थान पर आंख बंद किये बैठी है।

उन्होने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था जोखिम में है,सरकार के संरक्षण में जिस तरह सब कुछ बाजार के नियंत्रण में देने और जनता से अधिक कर वसूलने की रणनीति पर काम हो रहा है, वह एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनकल्याणकरी व्यवस्था नही है,यही कारण है कि घर की व्यवस्थाओं और भोजन के संकट की मार से निम्न व मध्यम वर्ग कराह रहा है। सरकार द्वारा मुद्रास्फीति पर किया जा रहा दावा पूरी तरह मिथ्या आंकड़ों की भरमार और जमीनी सच्चाई से दूर है।

श्री अहमद ने कहा कि सब्जियां,दलहन,तिलहन व अन्य खाद्य वस्तुओं के दाम तेजी से बढ़ रहे है, वही पेट्रोल डीजल के दामों में प्रतिदिन हो रही बढोत्तरी से मालभाड़ा बढ़ना कोढ़ में खाज की तरह होता जा रहा है। लोकतांत्रिक व्यवस्था सरकार की नैतिक व संवैधानिक जिम्मेदारी है कि वह जनता को राहत दे लेकिन वह राहत देने के लिये कोई कदम उठाने के बजाय वह अपने कारपोरेट मित्रों को लाभ पहुचानें तक सीमित होकर जनसरोकार को अपने एजेंडे से अलग कर चुकी है।

प्रदीप

वार्ता

image