Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:54 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


शिवगंगा, चेन्नई के मेरे आवासों पर आयकर छापों की तैयारी: चिदंबरम

शिवगंगा, चेन्नई के मेरे आवासों पर आयकर छापों की तैयारी: चिदंबरम

चेन्नई, 08 अप्रैल (वार्ता) पूर्व केन्द्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पी. चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि आयकर विभाग उनके शिवगंगा लाेकसभा क्षेत्र और चेन्नई में छापे मारने की तैयारी कर रहा है ताकि चुनावी प्रकिया को बाधित किया जा सके लेकिन वह इसका स्वागत करेंगे।

श्री चिदंबरम शिवगंगा लोकसभा सीट का सात बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और इस बार इस सीट पर उनका बेटा कार्ति चिदंबरम चुनाव लड़ रहा है। यहां 18 अप्रैल को मतदान होगा।

श्री चिदंबरम ने कईं ट्वीट कर कहा, “ मुझे बताया गया है कि आयकर विभाग की शिवगंगा लोकसभा क्षेत्र और चेन्नई में छापे मारने की योजना है और हम सर्च पार्टियों का स्वागत करेंगें।”

उन्होेंने कहा कि आयकर विभाग को यह पता है कि हमारे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है और अन्य कईं एजेंसियों ने भी इससे पहले कईं बार छापे मारे हैं लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला है। इस सबका मकसद चुनावी प्रकिया में बाधा पहुंचाना है। जनता इस सरकार की कारगुजारियों को देख रही हैं और चुनावों में कड़ा सबक सिखा देगी।

 

image