Friday, Apr 26 2024 | Time 06:29 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


विवि नैक मूल्यांकन के लिए निर्धारित सभी मापदण्डो के अनुसार करें तैयारी: आनंदीबेन

विवि नैक मूल्यांकन के लिए निर्धारित सभी मापदण्डो के अनुसार करें तैयारी: आनंदीबेन

लखनऊ,06 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने

विश्वविद्यालय नैक मूल्यांकन के लिए निर्धारित सभी मापदण्डो के अनुसार तैयारी करने के साथ अपने फीडबैक सिस्टम को मजबूत करें।

श्रीमती पटेल बुधवार को राजभवन में नैक मूल्यांकन के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, मेरठ का प्रस्तुतीकरण देखा और निर्देश दिया कि विश्वविद्यालय नैक मूल्यांकन के लिए निर्धारित सभी मापदण्डों के अनुसार तैयारी कर सभी कमियों को समय से दूर करें।

राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय ग्रामीण कृषि एवं औद्योगिक विषयों को प्राथमिकता के साथ शामिल करें ताकि रोजगार सृजन को बल मिल सके।

कुलाधिपति ने कहा कि नैक मूल्यांकन सात श्रेणियों में होता है। अतः विश्वविद्यालय सभी श्रेणियों में निरन्तर सुधार करते हुए अपनी बेहतर तैयारी अगले प्रस्तुतीकरण के लिये करें। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय नई शिक्षा नीति के तहत नवीनतम पाठ्यक्रम शामिल करते हुए प्रवेश क्षमता को बढ़ायें, पुराने पाठ्यक्रमों को अपग्रेड करते रहें तथा च्वाइस बेस क्रेडिट सिस्टम को लागू करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों से फीड बैक लेने के साथ-साथ फील्ड प्रौजेक्ट तथा अनुसंधान कार्य को बढ़ावा दें तथा अनुसंधान कार्यों को कृषकों तक पहुंचायें। राज्यपाल ने धीमी गति से कार्य किये जाने पर असंतोष व्यक्त किया तथा नैक मूल्यांकन सुधार हेतु अनेक सुझाव दिये।

श्रीमती पटेल ने कहा कि विश्वविद्यालय अपनी गतिविधियों को बढ़ाने के लिये ऑनलाइन व्यवस्था करें, इससे पारदर्शिता के साथ-साथ पुराने डेटा को समृद्ध करने, विद्यार्थियों को प्रशासनिक कार्य से जोड़ने तथा नवाचार बढ़ाने को बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय निर्धारित सभी सीटों पर विद्यार्थियों को प्रवेश दें। प्रवेश की सीटे रिक्त नही रहनी चाहिये ऐसा होने से बच्चों का कैरियर प्रभावित होता है तथा विश्वविद्यालय को आर्थिक हानि होती है।

राज्यपाल ने सुझाव दिया कि कृषि शिक्षा प्राप्त कराने के बाद कितने विद्यार्थी कृषि कार्य करते है इसका फीडबैक भी लिया जाना चाहिये। राज्यपाल जी ने कृषि विज्ञान केन्द्र में शोध कार्यों की धीमी गति पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि केवल प्रमाण पत्र देना ही काफी नहीं है, रचनात्मक कार्यों के माध्यम से विश्वविद्यालय को आगे बढ़ायें इससे विश्वविद्यालय की आये बढ़ने के साथ-साथ स्थानीय किसानों को लाभ होगा।

प्रस्तुतीकरण के दौरान कुलाधिपति ने कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों की सहभागिता बढायें तथा कृषि शोध विषयों को व्यवहारिक बनाने के लिए किसानों की सहभागिता को बढ़ायें। उन्होंने कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र प्रसार शाखा अपने क्षेत्र के प्रगतिशील कृषकों को जोड़े उनकी समस्याओं को जाने तथा गोष्ठियों के माध्यम से उनका समाधान कराये। इसमें महिला तथा गरीब किसानों को प्राथमिकता से शामिल करें।

श्रमती पटेल ने कुलपति को निर्देश दिया कि कृषि विज्ञान केन्द्रों में तैनात कृषि वैज्ञानिक तथा विषय विशेषज्ञ अनिवार्य रूप से तैनाती स्थल पर रहकर कार्य सम्पादित करें। उन्होंने कहा कि उघमिता से जुड़े कार्यक्रमों को बढ़ावा दें तथा विभिन्न विश्वविद्यालय तथा औद्योगिक प्रतिष्ठानों से एम.ओ.यू. करें ताकि छात्रों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मिल सके और ये सभी कार्य अच्छी सोच व संसाधन तैयार कर किये जा सकते है।

इस अवसर पर राज्यपाल अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता, डा0 पंकज एल0 जॉनी, विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 आर. के. मित्तल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

त्यागी

वार्ता

More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image