Friday, Apr 26 2024 | Time 06:00 Hrs(IST)
image
दुनिया


श्रीलंका में हो सकता है राष्ट्रपति का चुनाव 20 जुलाई को

श्रीलंका में हो सकता है राष्ट्रपति का चुनाव 20 जुलाई को

कोलंबो 11 जुलाई (वार्ता) ब्रिटेन से 1948 में आजादी मिलने के बाद श्रीलंका वर्तमान में सबसे भीषण आर्थिक संकट से जूझ रहा है। श्रीलंका में मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है और यदि राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे बुधवार को इस्तीफा दे देंगे, तो राष्ट्रपति का चुनाव 20 जुलाई को होगा।

पूर्व मंत्री विजेदासा राजपक्षे ने सोमवार को कहा कि यदि राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के इस्तीफा के बाद सर्वदलीय सरकार के गठन का रास्ता साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए संसद की बैठक के बाद 15 जुलाई को नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। नामांकन को 19 जुलाई तक स्वीकार किया जाएगा तथा यदि जरूरत पड़ी, तो 20 जुलाई को मतदान होगा। यह तभी संभव हो सकता है, जब श्री राजपक्षे बुधवार को अपना पद से इस्तीफा दे देंगे।”

संतोष, उप्रेती

जारी वार्ता

image