Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:33 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


प्रोफेसर्स को शीघ्र मिलेगा सातवाँ वेतनमान-पटवारी

प्रोफेसर्स को शीघ्र मिलेगा सातवाँ वेतनमान-पटवारी

भोपाल, 10 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा है कि मुख्यमंत्री कमल नाथ की मंशानुसार शीघ्र ही प्रदेश की यूनिवर्सिटीज और उनके कॉलेजों के प्रोफेसर्स को सातवाँ वेतनमान दिया जायेगा।

श्री पटवारी आज प्रशासन अकादमी में उच्च शिक्षा विभाग की कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत के उच्च शिक्षा संस्थानों का आंकलन तथा मान्यता प्रदान करने वाली राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद के प्रदेश के पहले 10 संस्थान, जो गुणवत्ता के मानकों को पूरा करते हैं, उन्हें राज्य शासन द्वारा प्रोत्साहित किया जायेगा। साथ ही पिछड़ने वाले संस्थानों को गुणवत्ता सुधार के लिए चेतावनी दी जायेगी।

उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों में सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना तथा समानता सुनिश्चित करना आवश्यक है। इसके लिए पाठयक्रम में बदलाव, शोध को प्रोत्साहित करना तथा शिक्षण संस्थानों में उत्तरदायित्व एवं जवाबदेही बढ़ाने की जरूरत है।

कार्यशाला में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा नीरज मंडलोई तथा बड़ी संख्या में प्रोफेसर्स उपस्थित थे।

नाग

वार्ता

image