Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:15 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पीएसईबी ने दसवीं के नतीजों घोषित किए, पहले तीन स्थान पर लड़कियाें रही

पीएसईबी ने दसवीं के नतीजों घोषित किए, पहले तीन स्थान पर लड़कियाें रही

मोहाली, 26 मई (वार्ता) पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने शुक्रवार को दसवीं कक्षा के नतीजों की घोषणा की जिसमें शीर्ष तीन स्थान पर लड़कियों ने बाजी मारी है।

फरीदकोट जिले के संत मोहन दास मैमोरियल सीनियर सेकंडरी स्कूल कोट सुखिया की छात्रा गगनदीप कौर पुत्री गुरसेवक सिंह ने 650 में से 650 अंक (शत प्रतिशत अंक) हासिल करके राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है, जबकि संत मोहन दास मैमोरियल सीनियर सेकंडरी स्कूल कोट सुखिया की छात्रा नवजोत पुत्री विजय कुमार ने 650 में से 648 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया है।

इसी तरह सरकारी हाई स्कूल मंडाली जिला मानसा की हरमनदीप कौर पुत्री सुखविन्दर सिंह ने 650 में से 646 अंक हासिल करके राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया है।

विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इस बार 2,90,796 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 2,81,905 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि 653 विद्यार्थी अनुर्तीर्ण हुए हैं। इसके अलावा 6,171 विद्यार्थियों की कम्पार्टमैंट आई है और 103 विद्यार्थियों का नतीजा रोका गया है।

उन्होंने बताया कि लड़कियों की पास फीसद लड़कों की तुलना में 98.46 प्रतिशत रही। जबकि लडकों की पास फीसद 96.73 रहा है। शहरी क्षेत्रों में पास फीसद 96.77, ग्रामीण क्षेत्रों में 97.94 और सरकारी स्कूलों में 97.76 फीसद और ग़ैर-सरकारी स्कूलों की पास प्रतिशत 97.00 फीसद रही है।

पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने विद्यार्थियों, अध्यापकों और अभिभावकों को अच्छे नतीजों के लिए बधाई दी है।

विजय, उप्रेती

वार्ता

image