Friday, Apr 26 2024 | Time 07:03 Hrs(IST)
image
दुनिया


पुलवामा हमले को बिना जांच के पाकिस्तान से जोड़ना गलत: पाकिस्तान

पुलवामा हमले को बिना जांच के पाकिस्तान से जोड़ना गलत: पाकिस्तान

इस्लामाबाद 15 फरवरी (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के वाहन पर किये गये आतंकी हमले की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही कड़ी निंदा के बीच पाकिस्तान ने कहा है कि भारत का बिना किसी जांच के हमले को पाकिस्तान से जोड़ना गलत है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को ट्वीट कर पुलवामा हमले की पर चिंता व्यक्त की है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैजल ने ट्वीट किया, “पुलवामा में हमला गंभीर चिंता का विषय है। हमने घाटी में इस तरह की हिंसा की सदैव निंदा की है। हम भारतीय मीडिया और सरकार द्वारा हमले को बिना की जांच के पाकिस्तान से जोड़ने को पूरी तरह से खारिज करते हैं।”

इससे पहले गुरुवार को भारत ने पुलवामा में सुरक्षा बलों पर आतंकवादी हमले को लेकर कड़ा रूख अख्तियार करते हुए कहा कि पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद (जेएएम) ने इस हमले का अंजाम दिया है। भारत ने संयुक्त राष्ट्र और अन्य देशाें से पाकिस्तान समर्थित आतंकी समूहों को प्रतिबंधित किये जाने का आह्वान किया।

भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी मसूद अजहर की अगुवाई वाले आतंकी समूह को चलाने और उसके ढांचे को मजबूत करने के लिए पाकिस्तान की सरकार ने उसे पूरी स्वतंत्रता दी है। भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 प्रतिबंध समिति के तहत नामित आतंकवादी के रूप में और जेएएम प्रमुख मसूद अजहर सहित आतंकवादियों और पाकिस्तान के नियंत्रण वाले आतंकी समूहों को सूचीबद्ध करने के प्रस्ताव का समर्थन करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सभी सदस्यों से अपील को दृढ़ता से दोहराया है।

अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने पुलवामा हमले की कड़ी निंदा की है। अमेरिका, रूस, फ्रांस समेत भारत के पड़ोसी देशों श्रीलंका, मालदीव ने इस कायरना हमले की कड़ी निंदा की है।

image