Friday, Apr 26 2024 | Time 11:51 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कुरैशी ने संभाला उर्दू अकादमी के अध्यक्ष कार्यभार

कुरैशी ने संभाला उर्दू अकादमी के अध्यक्ष कार्यभार

भोपाल, 24 जनवरी (वार्ता) डॉ. अज़ीज़ कुरैशी ने आज मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी के अध्यक्ष पद का कार्य-भार ग्रहण किया।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस अवसर पर डॉ. कुरैशी ने अकादमी के सचिव डॉ. हिसाम उद्दीन फारूकी और विभिन्न साहित्यकारों से चर्चा की। उन्होंने बताया कि अब अकादमी द्वारा उर्दू पत्रकारिता के स्तंभ राजा राममोहन राय अन्तर्राष्ट्रीय उर्दू सम्मान पुन: प्रारंभ किया जाएगा। इसके साथ ही 3 नये प्रादेशिक सम्मान भी प्रारंभ किए जाएंगे।

डॉ. कुरैशी कहा यह सम्मान रचनात्मक साहित्य, शोध साहित्य और हास्य-व्यंग्य लेखन के लिये प्रदान किये जाएंगे। रचनात्मक साहित्य और उर्दू अफसाना लेखन के लिये प्रो. आफाक अहमद सम्मान, शोध साहित्य के लिये प्रो. अब्दुल नकवी दसनवी सम्मान और उर्दू हास्य व्यंग्य लेखन के लिये प्रो. शफीका फरहत सम्मान अगले वर्ष से दिए जाएंगे। भोपाल में 24 अप्रैल 1940 को जन्मे डॉ. अज़ीज़ कुरैशी ने भोपाल, आगरा और उज्जैन में शिक्षा ग्रहण की। एम.ए. के साथ ही श्री कुरैशी विधि-स्नातक भी हैं। वे उत्तराखण्ड, उत्तरप्रदेश एवं मिजोरम के राज्यपाल भी रहे हैं। डॉ. कुरैशी भारत सरकार की उर्दू विश्वविद्यालय समिति के अध्यक्ष और राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद के संस्थापक उपाध्यक्ष रहे हैं। वे म.प्र. के शिक्षा मंत्री रहे हैं और आठवीं लोकसभा के लिये 1984 में सतना संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित होने के अलावा राज्य सरकार और भारत सरकार की अनेक समितियों में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं।

व्यास

वार्ता

image