Friday, Apr 26 2024 | Time 15:35 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


कॉक्स एंड किंग्स के पांच परिसरों पर छापा

कॉक्स एंड किंग्स के  पांच परिसरों पर  छापा

मुंबई 08 जून (वार्ता) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यस बैंक धन शोधन जांच मामले में मुंबई में वैश्विक पर्यटन और यात्रा कंपनी कॉक्स एंड किंग्स के पांच परिसरों पर धन शोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) के तहत सोमवार को छापेमारी की।

ईडी के अधिकारियों के अनुसार बैंक अधिकारियों ने कॉक्स एंड किंग्स कंपनी को 2260 करोड़ रुपये का कर्ज दिया था।

उन्होंने कहा कि छापा मारने का उद्देश्य मामले में अधिक साक्ष्य जुटाना है और इसलिए बैंक के पांच परिसरों में छपा मारा गया।

बैंक ने कई उद्योगपतियों को भारी ऋण दिया है लेकिन उद्योगपतियों ने ऋण वापस नहीं किया जिसके कारण बैंक वित्तीय संकट में फँस गया |

गौरतलब है कि जांच एजेंसी ने बैंक के सह-संस्थापक राणा कपूर को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ आरोप पत्र भी दाखिल किया गया है।

त्रिपाठी.संजय

वार्ता

image