Friday, Apr 26 2024 | Time 21:28 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


दक्षिण कश्मीर में रेल सेवा स्थगित

दक्षिण कश्मीर में रेल सेवा स्थगित

<p>श्रीनगर 12 फरवरी (वार्ता) जम्मू- कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच सुबह हुई मुठभेड के मद्देनजर दक्षिण कश्मीर में मंगलवार को रेल सेवा स्थगित कर दी गयी।<br /> रेलवे के अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि उत्तरी कश्मीर में सुबह रेल सेवा फिर से शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि श्रीनगर- बनिहाल और बारामुला के बीच रेल सेवा अपने तय कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगी।<br /> उन्होंने कहा कि आज सुबह दक्षिण कश्मीर के बडगाम-श्रीनगर-अनंतनाग-काजीगुंड से जम्मू क्षेत्र के बनिहाल तक सभी रेलगाड़ियों को स्थगित रखने का परामर्श प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि अगले आदेश तक इस खंड पर कोई रेल नहीं चलाई जायेगी।<br /> उन्होंने कहा कि पुलिस और क्षेत्रीय प्रशासन से हरी झंडी मिलने के बाद ही दक्षिण कश्मीर में रेल सेवाएं दोबारा शुरू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि रेलवे विभाग को प्रशासन की सलाह के अनुसार काम करेगा।<br /> इस दौरान बड़ी संख्या में विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर पहुंचे यात्री रेल सेवा स्थगित होने की सूचना से निराशा और उत्तेजित थे। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि बडगाम-श्रीनगर और बनिहाल ट्रैक के बीच विभिन्न रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में यात्री एकत्र थे। यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए परिवहन के अन्य साधनों का उपयोग करना पड़ रहा है।<br /> बारामूला-श्रीनगर-बनिहाल रेल मार्ग पर सात फरवरी को भारी बर्फबारी के कारण घाटी में रेल सेवा को स्थगित कर दिया गया था। हालांकि रविवार को उत्तरी कश्मीर में श्रीनगर-बडगाम-बारामूला मार्ग में ट्रेन सेवा फिर से शुरू की गई। <br /> दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ के बाद एहतियात के तौर पर आठ फरवरी को दक्षिण कश्मीर के बडगाम-श्रीनगर-अनंतनाग-काजीगुंड और जम्मू क्षेत्र के बनिहाल में रेल नहीं चल सकी। उस मुठभेड़ में पांच हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी मारे गए थे।<br /> संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु की छठी बरसी पर अलगाववादियों द्वारा आहूत हड़ताल के कारण नौ फरवरी को घाटी में रेल सेवा स्थगित की गई थी जबकि उत्तर कश्मीर में रविवार को रेल सेवा फिर से बहाल कर दी गई थी। सुरक्षा कारणों के मद्देनजर आज भी दक्षिण कश्मीर में रेल सेवा स्थगित रहा।<br /> अलगाववादी संगठन जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के संस्थापक मोहम्मद मकबूल भट की बरसी पर अलगाववादियों की हड़ताल के बाद सुरक्षा कारणों से कल घाटी में बारामूला से बनिहाल तक रेल सेवा को फिर से स्थगित कर दिया गया था।<br /> उन्होंने कहा कि पुलिस और क्षेत्रीय प्रशासन से हरी झंडी मिलने के बाद ही दक्षिण कश्मीर में रेल सेवाएं दोबारा शुरू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि रेलवे स्थानीय प्रशासन की सलाह के अनुसार काम करेगा।<br /> &nbsp;</p>

image