Friday, Apr 26 2024 | Time 20:01 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


सीएए का समर्थन करने पर रमाबाई परिहार बसपा से निलंबित

सीएए का समर्थन करने पर रमाबाई परिहार बसपा से निलंबित

लखनऊ, 29 दिसम्बर (वार्ता) नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का समर्थन करने वाली मध्यप्रदेश में पथेरिया की विधायक रमाबाई परिहार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से निलंबित कर दिया गया है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को ट्वीट के जरिये पार्टी के फैसले की जानकारी दी। उन्होने लिखा “बसपा अनुशासित पार्टी है और इसे तोड़ने पर पार्टी के सांसद/विधायक आदि के विरूद्ध भी तुरन्त कार्रवाई की जाती है। इसी क्रम में मध्यप्रदेश में पथेरिया से बसपा विधायक रमाबाई परिहार द्वारा सीएए का समर्थन करने पर उनको पार्टी से निलम्बित कर दिया है। उन पर पार्टी कार्यक्रम में भाग लेने पर भी रोक लगा दी गई है। ”

गौरतलब है कि बसपा शुरू से ही सीएए का विरोध कर रही है। पार्टी ने नये कानून को विभाजनकारी और अलोकतांत्रिक करार देते हुये संसद में भी इसके खिलाफ वोट दिया था जबकि इसकी वापसी को भी लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया था।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक सीएए का समर्थन करने वाली परिहार को पहले भी पार्टी लाइन पर चलने की चेतवानी दी गई थी।

प्रदीप

वार्ता

More News
गोकशी की खुली छूट देना चाहती है कांग्रेस : योगी

गोकशी की खुली छूट देना चाहती है कांग्रेस : योगी

26 Apr 2024 | 5:39 PM

मुरादाबाद, 26 अप्रैल (वार्ता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि अल्पसंख्यकों को उनकी पसंद के खाने की छूट देने की घोषणा कर कांग्रेस गोकशी की छूट देने की तरफ इशारा कर रही है।

see more..
image