Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:32 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


नवाब मलिक के खिलाफ कानूनी लड़ाई के लिए तैयार: वानखेड़े

नवाब मलिक के खिलाफ कानूनी लड़ाई के लिए तैयार: वानखेड़े

मुंबई 21 अक्टूबर (वार्ता) नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने गुरुवार को कहा कि वह अपने परिवार के सदस्यों के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाने को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता एवं राज्य के मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ेंगे।

श्री वानखेड़े ने यहां एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जब से उन्होंने एनसीबी ज्वाइन की, वह कभी दुबई नहीं गये। हां, वह कॉलेज के समय में अपने माता-पिता की अनुमति से कॉलेज के दोस्तों के साथ दुबई गये थे।

एनसीबी अधिकारी ने पूछा कि उन्होंने दुबई जाकर क्या कुछ गलत कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह श्री मलिक का सम्मान करते हैं, वह एक अच्छे मंत्री हैं।

श्री वानखेड़े ने कहा कि मामले को अदालत में उठाने के लिए उन्हें संबंधित प्राधिकरण से अनुमति लेनी होगी। इसके बाद वह श्री मलिक के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ेंगे।

इससे पहले दिन में, पुणे में श्री मलिक ने श्री वानखेड़े के परिवार के सदस्यों पर मालदीव और दुबई जाने संबंधी कई आरोप लगाये थे। उन्होंने श्री वानखेड़े पर भारतीय जनता पार्टी से ताल्लुक रखने का भी आरोप लगाया था।

यामिनी

वार्ता

image