Friday, Apr 26 2024 | Time 15:31 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


दो सप्ताह के अंतराल में रिकवरी रेट हुआ 50 फीसदी से कम

दो सप्ताह के अंतराल में रिकवरी रेट हुआ 50 फीसदी से कम

लखनऊ 21 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में पिछले दो सप्ताह के दौरान कोरोना संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने की दर 50 फीसदी से कम हो गयी है।

पिछली सात जुलाई को राज्य में कोरोना के कुल मामले 29 हजार 968 थे जिनमें 19727 मरीज बीमारी से उबर कर घर लौट चुके थे वहीं 827 की मृत्यु हो चुकी थी। इस तरह राज्य में सक्रिय मरीजो की संख्या 8168 थी जबकि आज शाम स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में राज्य में 53 हजार 288 मरीजों की पहचान की जा चुकी है जिनमें 31855 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है और 1229 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस प्रकार अभी भी अस्पतालोें में 20 हजार 204 मरीज स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं।

सात जुलाई और मंगलवार के बीच 14 दिनो के अंतराल में 23 हजार 320 नये मरीज सामने आये वहीं 10 हजार 690 मरीज स्वस्थ हुये जबकि 402 की मृत्यु हुयी। आंकड़ों पर नजर डाले तो इस अवधि न सिर्फ कोरोना का रिकवरी रेट 50 फीसदी से भी कम हुआ बल्कि मृत्यु दर में भी उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2151 नये मामले सामने आये जबकि इस दौरान 1024 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किये गये वहीं 37 की मृत्यु हो गयी। लखनऊ में इस दौरान 212 नये मरीज मिले वहीं कानपुर में 230 नये केस सामने आये। इसके अलावा झांसी में 151,वाराणसी में 95, मुरादाबाद में 90,गाजियाबाद में 79,देवरिया में 74 और गोरखपुर में 67 नये मरीजों की पहचान की गयी।

लखनऊ में फिलहाल सबसे अधिक 2861 मरीजों का उपचार किया जा रहा है जबकि कानपुर में 1301,गाजियाबाद में 1282,नोएडा में 979,वाराणसी में 941,झांसी में 894,गोरखपुर में 569,प्रयागराज मे 540 और अलीगढ़ में 532 मरीज विभिन्न कोविड अस्पतालाें मेंं भर्ती है। कोरोना संक्रमण के कारण सबसे अधिक 138 मौतें कानपुर में हुयी है वहीं मेरठ में 98 और आगरा में 96 मरीजों की जान कोरोना ने ली है।

कोरोना संक्रमण को काबू करने में नोएडा अव्वल रहा है जहां अब तक 3274 मरीजों ने कोरोना की जंग जीती है वहीं गाजियाबाद में 2780,लखनऊ में 1585,कानपुर में 1402 और मेरठ में 1380 मरीज बीमारी से मुक्ति पाकर अपने घरों को लौटेे हैं।

प्रदीप

वार्ता

More News
योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

25 Apr 2024 | 10:58 PM

इटावा, 25 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी(सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्यनारायण भगवान के प्रसाद को चूरन कह कर हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ किया है।

see more..
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
image