Friday, Apr 26 2024 | Time 23:47 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


बंगाल में लड़कियों की तस्करी के मामलों में कमी

बंगाल में लड़कियों की तस्करी के मामलों में कमी

कोलकाता, 25 नवंबर (वार्ता) पश्चिम बंगाल की महिला एवं बाल विकास और कल्याण मंत्री शशि पांजा ने कहा है कि राज्य सरकार ने हाल ही में बच्चों की तस्करी रोकने पर जोर दिया था और इसके नतीजे अच्छे रहे हैं तथा राज्य में लड़कियों के तस्करी में मामले में कमी आयी है।

श्रीमती पांजा ने कहा, “हमें बाल तस्करी रोकने पर ध्यान केंद्रित करना हैं।”

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार 2012 में पश्चिम बंगाल में लड़कियों की तस्करी के 4168 मामले दर्ज हुए थे जबकि 2017 में यह आंकड़ा घटकर 299 हो गया है।

शोभित जितेन्द्र

वार्ता

image