Friday, Apr 26 2024 | Time 11:26 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


वाराणसी में “शिक्षक दिवस” पर बीएचयू में डॉ0 राधाकृष्णन को याद किया

वाराणसी में “शिक्षक दिवस” पर बीएचयू में डॉ0 राधाकृष्णन को याद किया

वाराणसी,05 सितम्बर (वार्ता) भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शनिवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के शिक्षकों ने उन्हें याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की।

विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय के समिति कक्ष में आयोजित “शिक्षक दिवस” कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. राकेश भटनागर ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसी देश का भविष्य वहां के स्कूल के शिक्षकों व विद्यार्थियों पर निर्भर करता है। यदि प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा को मजबूत कर दिया जाये तो उच्च शिक्षा स्वतः सुदृढ़ हो जायेगी।

उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते ऑनलाईन शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है। हमें आगामी सत्र में आने वाली आनलाईन शिक्षा सम्बन्धी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।

प्रो0 भटनागर ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल परीक्षा में पास होना नहीं बल्कि शिक्षक एवं विद्यार्थी के साथ उचित विचार-विमर्श होना चाहिए। शिक्षकों को विद्यार्थियो के साथ अभिभावक के रुप में व्यवहार करने के साथ-साथ उनके लिए सदैव उपलब्ध होना चाहिए।

धन्यवाद ज्ञापन करते हुए छात्र अधिष्ठाता प्रो. एम. के. सिंह कहा कि गत वर्ष के दौरान विश्वविद्यालय से 39 तथा स्कूल से तीन शिक्षक सेवानिवृत्त हुए है। कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति सामान्य होते ही इन शिक्षकों को गरिमामय कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा।

श्री भटनागर समेत कार्यक्रम में उपस्थित रेक्टर प्रो. वी. के. शुक्ला, कुल सचिव डॉ. नीरज त्रिपाठी सहित संस्थानों के निदेशक, संकाय प्रमुखों ने महामना पण्डित मदन मोहन मालवीय तथा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की।

गौरतलब है कि बीएचयू के कुलपति रह चुके पूर्व राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन के जन्मदिन पांच सितम्बर को “शिक्षक दिवस” के रुप में मनाया जाता है।

बीरेंद्र त्यागी

वार्ता

More News
योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

25 Apr 2024 | 10:58 PM

इटावा, 25 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी(सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्यनारायण भगवान के प्रसाद को चूरन कह कर हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ किया है।

see more..
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
image