Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:14 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


दलित युवकों की रिहाई के लिए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग से गुहार

दलित युवकों की रिहाई के लिए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग से गुहार

जालंधर 28 अगस्त (वार्ता) आदि धर्म मिशन ने दिल्ली पुलिस द्वारा दिल्ली के राम लीला मैदान से गिरफ्तार 96 दलित युवकों की रिहाई के लिए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को बुधवार को मांग पत्र दिया।

आल इंडिया आदि धर्म मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत सतविंदर सिंह हीरा ने आज यहां जारी बयान में बताया कि आदि धर्म समाज की संगत के गिरफ्तार किये गए 96 नौजवानों को रिहा करवाने के लिए आल इंडिया आदि धर्म मिशन ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग नयी दिल्ली को एक मांग पत्र दिया है।

उन्होंने कहा कि 21 अगस्त को आल इंडिया आदि धर्म मिशन श्री गुरू रविदास साधू संप्रदायों के संत समाज का नेतृत्व में गुरू रविदास सभाएं, भगवान वाल्मीकि सभाएं, बहुजन समाज पार्टी और अम्बेडकर जत्थेबंदियों के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के रामलीला मैदान में ऐतिहासिक प्राचीन श्री गुरू रविदास मंदिर को तोड़े जाने और गुरू रविदास जी के स्वरूप की बेअदबी करने के विरोध में शांतमयी और अनुशासित तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे। दिल्ली पुलिस और प्रशासन द्वारा प्रदर्शन कर रहे नौजवानों पर किया लाठीचार्ज किया गया|

संत हीरा ने आयोग से मांग की है कि गिरफ्तार किए गए युवकों को तुरंत रिहा किया जाए तथा मंदिर का पुनर्निर्माण किया जाए।

उल्लेखनीय है कि 10 अगस्त 2019 को डी.डी.ए. ने तुगलकाबाद में सत्गुरू रविदास जी का मंदिर गिरा दिया गया था।

ठाकुर राम

वार्ता

image