Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:32 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर जागरुक रहने लें संकल्प: शिवराज

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर जागरुक रहने लें संकल्प: शिवराज

भोपाल, 04 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस’ पर आज लोगों को जागरुक रहने और अनमोल जिंदगियों की रक्षा में अपना हरसंभव योगदान देने का संकल्प लेने की अपील की।

श्री चौहान ने अपने ट्वीट के जरिए कहा ‘जागरुकता वरदान है। सचेत रहते हुए सड़क, रेल, हवाई और औद्योगिक सभी तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। इसलिए सुरक्षा नियमों की अवहेलना कभी भी मत कीजिये। आइये, राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर संकल्प लें कि जागरुक रहेंगे और अनमोल जिंदगियों की रक्षा में अपना हरसंभव योगदान देंगे।’

श्री चौहान के साथ ही राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी ट्वीट कर कहा ‘देश की सीमाओं और आंतरिक सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर हमारी सेनाओं, पुलिस और सुरक्षा बलों के सभी के वीर जवानों को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आइए, इस वर्ष के विषय आपदा से सीखें और सुरक्षित भविष्य की तैयारी करें के प्रति आमजन को जागरूक करें।’

बघेल

वार्ता

image