Friday, Apr 26 2024 | Time 14:52 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


विज्ञापनों पर पिछले तीन साल में 700 करोड़ रुपए की राशि खर्च

विज्ञापनों पर पिछले तीन साल में 700 करोड़ रुपए की राशि खर्च

भोपाल, 23 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज विधानसभा में बताया कि पिछले करीब तीन साल में जनसंपर्क विभाग द्वारा विज्ञापनों पर करीब 700 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि खर्च की गई।

श्री कमलनाथ ने विधायक विनय सक्सेना के एक सवाल के लिखित जवाब में ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2016 से 10 नवम्बर 2018 तक जनसम्पर्क विभाग ने विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक चैनलों, समाचार पत्र-पत्रिकाओं, वेबसाइटों और स्मारिकाओं में विज्ञापनों पर करीब 700.17 करोड़ रुपए की राशि खर्च की।

वहीं इस अवधि में मध्यप्रदेश माध्यम ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विज्ञापनों पर 7.17 करोड़ रुपए और समाचार पत्र-पत्रिकाओं में 46.23 करोड़ रुपए खर्च किए।

विधायक नीलांशु चतुर्वेदी और महेश परमार के एक अन्य सवाल के लिखित जवाब में मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने बताया कि जनसंपर्क विभाग में पदस्‍थ अधिकारियों का मुख्‍य दायित्‍व सरकार की नीतियों, निर्णयों, योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों की जानकारी प्रचार-प्रसार माध्‍यमों से लोगों तक पहुंचाना और जनमानस में शासन की उज्‍जवल छवि प्रस्‍तुत करना है।

गरिमा

वार्ता

image