Saturday, Apr 27 2024 | Time 03:41 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


ग्राम पंचायत चुनाव में सत्ताधारी पक्ष दबदबा कायम: भुजबल

ग्राम पंचायत चुनाव में सत्ताधारी पक्ष दबदबा कायम: भुजबल

नासिक,18 जनवरी (वार्ता) महाराष्ट्र के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने सोमवार को यहां कहा कि राज्य के 12 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों का चुनाव शुक्रवार को संपन्न हुआ जिनमें सत्तारूढ़ शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस का दबदबा रहा जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेताओं के गांव में भी उन्हें धक्का लगा है।

श्री भुजबल ने नासिक में संवाददाताओं से कहा कि आज ग्राम पंचायत चुनावों के नतीजे सत्ताधरी पक्षों के लिए आनंददायक है क्योंकि जनता ने सत्ता पक्ष को स्वीकार किया है।

उन्होंने कहा कि वह विरोधी दलों के संबंध में कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। विपक्ष को मनन-चिंतन जो भी करना है, वे तय करें। औरंगाबाद का नाम बदलनेे के बारे में उन्होंने कहा कि इस संबंध में शिव सेना और कांग्रेस के बीच मतभेद हैं। उन्होंने अपना विचार रखते हुए कहा कि इससे सरकार के समक्ष मुश्किलें आ सकती हैं। उन्होंने कहा कि हम दोनों पार्टियों से आग्रह करते हैं कि वे सभी लोग जनता का हित सामने रख कर एकत्र आये हैं और इसका ध्यान रखा जाना चाहिए।

त्रिपाठी.श्रवण

वार्ता

image