Friday, Apr 26 2024 | Time 06:43 Hrs(IST)
image
दुनिया


सऊदी अरब ने लाल सागर के रास्ते तेल निर्यात स्थगित की

सऊदी अरब ने लाल सागर के रास्ते तेल निर्यात स्थगित की

रियाद, 26 जुलाई (रायटर) शीर्ष तेल निर्यातक देश सऊदी अरब ने गुरुवार को कहा कि उसके दो बड़े तेल टैंकरों पर ईरान समर्थित यमन के हौती विद्रोहियों के हमले के बाद बाब अल मंडेब के लाल सागर पोत मार्ग से जाने वाले अपने सभी पोत-परिवहनों पर वह अस्थायी रूप से रोक लगा रहा है।

सऊदी अरब के उर्जा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में ऊर्जा मंत्री खालीद अल-फलीह ने कहा हौती विद्रोहियों ने बुधवार की सुबह लाल सागर में हमारे दो बहुत बड़े तेल वाहनों पर हमला किया था जिसके कारण एक वाहन मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया।

मंत्रालय के बयान में कहा गया, “जब तक स्थिति साफ और बाब अल मंडेब के रास्ते आवागमन के लिए सुरक्षित नहीं हो जाते हैं तब तक सऊदी अरब अपने सभी तेल पोतो को बाब अल-मंडेब के रास्ते जाने पर रोक लगा रहा है।”

संतोष

रायटर

image