Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:53 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


शिवराज ने दूषित पानी पीने से तीन लोगों की मौत पर की कार्रवाई की मांग

शिवराज ने दूषित पानी पीने से तीन लोगों की मौत पर की कार्रवाई की मांग

रायसेन, 19 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के नूरगंज गांव में कथित रुप से दूषित पानी पीने से तीन लोगों की मौत के बाद आज पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पीडित परिजनों से मिलने पहुंचे। उन्होंने इस मामले में जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।

श्री चौहान सुबह नूरगंज गांव पहुंचकर पीडित परिजन की कुशलक्षेम पूछी और जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार से इस मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए कहा कि अगर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी, तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इसको लेकर और तेज आवाज उठाएगी।

पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा करते हुए कहा कि नूरगंज में दो महीने में बीमारी से 11 मौतें हुई है। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे से कहा कि व्यवस्थाएं सुधरे, नहीं तो होगा आंदोलन होगा। उन्होंने कहा कि अभी भी 80 लोग बीमार हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार पर संबल योजना से गरीबों के नाम काटे जाने के भी आरोप लगाये।

सं बघेल

वार्ता

image