Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:31 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


ओबीसी आरक्षण के साथ निकाय चुनाव कराने के आदेश पर शिवराज ने प्रसन्नता व्यक्त की

ओबीसी आरक्षण के साथ निकाय चुनाव कराने के आदेश पर शिवराज ने प्रसन्नता व्यक्त की

भोपाल, 18 मई (वार्ता) उच्चतम न्यायालय के मध्यप्रदेश में निकाय चुनाव अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को आरक्षण के साथ कराने के आज के आदेश पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ने ओबीसी आरक्षण के लिए हरसंभव प्रयास किए हैं।

श्री चौहान ने यहां मीडिया से चर्चा में अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि भाजपा सरकार ने ओबीसी आरक्षण के संबंध में सभी तथ्य उच्चतम न्यायालय के समक्ष पेश किए। इस संबंध में अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग की रिपोर्ट भी अदालत में पेश की गयी और इसी आधार पर अदालत ने ओबीसी वर्ग के आरक्षण के साथ निकाय चुनाव कराने के आदेश दिए हैं।

ओबीसी वर्ग से आने वाले श्री चौहान ने इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और कांग्रेस की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि इन दोनों ने ओबीसी आरक्षण मुहैया कराने के लिए गंभीर प्रयास कभी नहीं किए। इन दोनों ने इस मुद्दे को लेकर सिर्फ राजनीति की है।

श्री चौहान ने आज के उच्चतम न्यायालय के फैसले के परिप्रेक्ष्य में यह भी कहा कि सत्य की सदैव जीत होती है।

प्रशांत

वार्ता

image