Friday, Apr 26 2024 | Time 20:06 Hrs(IST)
image
खेल


सिंधू-सायना और सौरभ-लक्ष्य में होगी खिताबी जंग

सिंधू-सायना और सौरभ-लक्ष्य में होगी खिताबी जंग

गुवाहाटी, 15 फरवरी (वार्ता) भारत की दो शीर्ष महिला खिलाड़ियों पीवी सिंधू और सायना नेहवाल के बीच पिछले साल की तरह इस साल भी 83वीं सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के महिला एकल का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। पुरुष वर्ग का खिताबी मुकाबला युवा स्टार लक्ष्य सेन और पूर्व विजेता सौरभ वर्मा के बीच होगा।

ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप की रजत विजेता सिंधू ने असम की 19 साल की अश्मिता चालिहा की चुनौती पर शुक्रवार को 21-10, 22-20 से काबू पाते हुए फाइनल में प्रवेश किया। शीर्ष वरीयता प्राप्त सिंधू ने चालिहा को 38 मिनट में हराया।

गत उपविजेता सिंधू का फाइनल में दूसरी सीड और गत चैंपियन सायना नेहवाल से मुकाबला होगा जिन्होंने अन्य सेमीफाइनल में वैष्णवी भाले को 36 मिनट में 21-15, 21-14 से हराया। सायना ने इससे पहले आज ही क्वार्टरफाइनल में नेहा पंडित को 21-10, 21-10 से हराया था।

सायना ने गत वर्ष सिंधू को फाइनल में हराकर खिताब जीता था। सायना ने पिछले साल ही गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में भी स्वर्ण पदक मुकाबले में सिंधू को पराजित किया था। सिंधू के पास शनिवार को होने वाले फाइनल में सायना से इन दोनों पराजयों का बदला चुकाने का मौका रहेगा।

पुरुष वर्ग में पूर्व विजेता सौरभ वर्मा ने फाइनल में जगह बना ली है। सौरभ ने क्वार्टरफाइनल में दूसरी सीड बी साई प्रणीत को एक घंटे दो मिनट तक चले संघर्ष में तीन गेमों में 21-11, 21-23, 21-18 से हराकर बाहर कर दिया और फिर सेमीफाइनल में कौशल धर्मामेर को 36 मिनट में 21-15, 21-14 से हराया।

तीसरी सीड परुपल्ली कश्यप ने बोधित जोशी को क्वार्टरफाइनल में 43 मिनट में 21-18, 21-16 से हराया लेकिन सेमीफाइनल में कश्यप को युवा स्टार लक्ष्य सेन से हार का सामना करना पड़ा। लक्ष्य ने यह मुकाबला 42 मिनट में 21-15, 21-16 से जीता।

पुरुष युगल का खिताबी मुकाबला टॉप सीड अर्जुन एमआर और श्लोक रामचंद्रन तथा दूसरी सीड प्रणव जैरी चौपड़ा और चिराग शेट्टी के बीच खेला जाएगा। प्रणव और चिराग शेट्टी ने अरुण जार्ज और संयम शुक्ला को 21-17, 21-18 से हराया।

महिला युगल के खिताबी मुकाबले में मेघना जे और पूर्विशा एस राम तथा शिखा गौतम और अश्विनी भट्ट के बीच भिड़ंत होगी। टाप सीड मेघना और पूर्विशा ने कुहू गर्ग और अनुष्का पारीख को 21-13, 21-16 से हराया जबकि शिखा गौतम और अश्विनी ने अपर्णा बालन और श्रुति केपी को 21-19, 24-22 से हराया।

मिश्रित युगल में रोहन कपूर और कुहू गर्ग तथा मनु अत्री तथा मनीषा के खिताब के लिए आमने-सामने होंगे। टाप सीड रोहन कपूर और कुहू गर्ग ने बिग्नेस देवाल्कर और हरिका वी को 32 मिनट में 21-15, 21-16 से हराया। मनु अत्री और मनीषा ने श्लोक रामचंद्रन औऱ मिथुला यूके को 21-18, 21-17 से हराया।

 

More News
ब्राजील की महिला फुटबॉल खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की

ब्राजील की महिला फुटबॉल खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की

26 Apr 2024 | 4:00 PM

ब्रा‍ज़िलिया 26 अप्रैल (वार्ता) ब्राजील की महिला खिलाड़ी मार्टा विएरा डी सिल्वा ने कहा कि वह इस वर्ष के आखिर में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लेंगी।

see more..
जीतकर ही आप ग्रुप में आत्मविश्वास लौटा सकते हैं- डुप्लेसी

जीतकर ही आप ग्रुप में आत्मविश्वास लौटा सकते हैं- डुप्लेसी

26 Apr 2024 | 3:32 PM

हैदराबाद 26 अप्रैल (वार्ता) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा कि मैच जीतकर कर ही आप ग्रुप में आत्मविश्वास ला सकते है।

see more..
image