Friday, Apr 26 2024 | Time 05:49 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पुलिस लाइन उपद्रव मामले में एसआईटी का गठन

पुलिस लाइन उपद्रव मामले में एसआईटी का गठन

पटना 12 नवंबर (वार्ता) बिहार के पटना पुलिस लाइन में पिछले दिनों हुए तोड़फोड़ मामले की जांच के लिए आज विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।

पुलिस महानिरीक्षक (पटना प्रक्षेत्र) एन. एच. खान ने पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी साक्ष्य के आधार पर इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी।

उल्लेखनीय है कि पुलिस लाइन में हुए तोड़फोड़ के मामले में पुलिस लाइन में पदस्थापित पुलिस उपाधीक्षक मो. मसेलहउद्दीन को पिछले दिनों ही हटा कर पुलिस मुख्यालय में योगदान देने का निर्देश दिया गया था। पिछले 02 नवंबर को प्रशिक्षु महिला सिपाही सविता पाठक की हुई मौत के बाद प्रशिक्षु महिला सिपाहियों ने पुलिस लाइन में जमकर तोड़फोड़ की थी। इस मामले में लगभग प्रशिक्षु पुलिसकर्मी समेत 300 पुलिसकर्मियों के खिलाफ बर्खास्तगी और तबादले की कार्रवाई की गयी है ।

उपाध्याय सूरज

राम

वार्ता

image