Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:49 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


वाराणसी में स्वतंत्रता दिवस,पर एसएसपी ने की मातहतों की सराहना

वाराणसी में स्वतंत्रता दिवस,पर एसएसपी ने की मातहतों की सराहना

वाराणसी, 15 अगस्त (वार्ता) स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वाराणसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आनंद कुलकर्णी ने अपने मातहत अधिकरियों एवं कर्मचारियों के योगदान की सराहना के साथ-साथ ही उन्हें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहने की नसीहत दी।

73वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर गुरुवार को जिला पुलिस लाइन भव्य समारोह में तिरंगा फहराने के बाद उन्होंने कर्मचारियों एवं अधिकारियों के उल्लेखनीय कार्यों के लिए उनकी पीठ थपथपायी तथा अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित की तथा शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

श्री कुलकर्णी ने पुलिस महानिदेशक द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट सेवा सम्मान एवं सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह के लिए नामित निरीक्षण (गोपनीय कार्यालय) संतलाल राम को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र एवं 10000 रुपये, उप निरीक्षक संजय श्रीवास्तव (वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी) को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र एवं 10000/-रुपये, यातायात लाइन के मु0आ0 रमाकान्त सिंह को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र एवं 5000 रुपये, परिवहन शाखा के आरक्षी (चालक) संतलाल राम और सुनील कुमार सिंह सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र एवं 5000 रुपये से सम्मानित किया।

समारोह के मुख्य अतिथि श्री कुलकर्णी ने भारत-सरकार द्वारा नवसृजित अति उत्कृष्ट सेवा पदक के किये 47 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों, भारत सरकार का नवसृजित उत्कृष्ट सेवा पदक प्राप्त किये कुल 90 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचयारियों के नाम की घोषणा की।

इस अवसर पर उन्होंने पौधारोपण कर पर्यावरण की रक्षा का संदेश दिया।

बीरेंद्र त्यागी

वार्ता

image