Friday, Apr 26 2024 | Time 14:45 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


एसटीएफ ने किया 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार

एसटीएफ ने किया 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार

लखनऊ , 12 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश पुुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पीलीभीत से 11 साल से फरार चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गौतमबुद्धनगर जिले के बिसरख इलाके से गिरफ्तार कर लिया।

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र ने ब़ृहस्पतिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुधवार रात एसटीएफ की नोएडा टीम ने वर्ष 2008 से वांछित चल रहे इनामी बदमाश राहुल उर्फ करूआ काे गौतमबुद्धनगर के बिसरख क्षेत्र के वैभव हेरिटेज हाइट सोसायटी के सामने से गिरफ्तार कर लिया। यह बदमाश बावरिया गिरोह का सक्रिय सदस्य है और राजस्थान के भरतपुर जिले का रहने वाला है। इस बदमाश के पास से एक तमंचा और

कारतूस बरामद किए गये।

उन्होंने बताया कि इस बदमाश के खिलाफ उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के अलावा हरियाणा और मध्यप्रदेश में कई मामले दर्ज हैं । उन्होंने बताया कि यह बदमाश पीलीभीत जिले के सुनगढ़ी थाने में दर्ज गैंगेस्टर आदि के मामले में 2008 से फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम धोषित कर रखा था। इस बदमाश को पकड़ने के लिए एसटीएफ को लगाया गया था।

श्री मिश्र ने बताया कि मुखबिर से बुधवार को नोएडा की एसटीएफ इकाई को सूचना मिली कि पीलीभीत से फरार घुमन्तू गिराेह का एक इनामी बदमाश राहुल उर्फ करूआ उर्फ कल्लु उर्फ मातिया उर्फ राेहित बिसरक इलाके में रोजा फाटक की ओर माेटर साइकिल से जाने वाला है। इस सूचना पर गौतमबुद्धनगर पुलिस के सहयाेग से बताये गये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर ली। बदमाश को रात 10.20 बजे गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया इनका गिरोह हरियाणा,मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश में लूट एवं चैन स्नैचिंग की घटनाओं काे अंजाम देता है।

गिरफ्तार बदमाश ने बताया कि जहाॅ पर ये लोग जाते हैं अपनी पत्नियों काे भी साथ ले जाते है, जिससे पुलिस एवं लोगाें का गिरोह पर संदेह नहीं हो। इनकी पत्नियाॅ भीड-भाड वाले स्थानाें पर चैन काटने का काम करती हैं। बदमाश ने यह भी बताया कि वर्ष 2008 में उसकी बहन ममता पीलीभीत जिले के सुनगढ़ी इलाके के नाेगवाॅ पकडिया में रहती थी इसीलिए वह और अपने भांजे राकेश उर्फ उदन्ना के पास गया था। वहां ममता का भतीजा किशन भी मौजूद था। इन सभी लोगों ने मिलकर वहाॅ लूट एवं चैन स्नैचिंग की की कई घटनाओं को अंजाम दिया था। इन घटनाओं के सिलसिले में

सुनगढी थाने में गैंगेस्टर समेत कई मामले दर्ज हैं। पकड़े गये बदमाश को बिसरख थाने में दाखिल करा दिया गया है।

आगे की कार्रवाई स्थानीय पुलिस करेगी।

त्यागी

वार्ता

More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image