Tuesday, Mar 19 2024 | Time 14:30 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


छत्तीसगढ़ में कुपोषण दूर करने 02 अक्टूबर से मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान

रायपुर 17 सितम्बर (वार्ता) छत्तीसगढ़ में कुपोषण और एनिमिया को जड़ से खत्म के लिए सरकार आगामी 02 अक्टूबर से मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की शुरू करेंगी।
मुख्य सचिव सुनील कुमार ने अभियान की कार्ययोजना-रूपरेखा के निर्माण के लिए आज यहां संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक ली।बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि अभियान के तहत दिए जाने वाले पौष्टिक भोजन की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। स्थानीय स्तर पर उपलब्ध पोषक खाद्य पदार्थो का उपयोग करने के निर्देश भी दिए गए है।
मुख्य सचिव ने अभियान के तहत लाभ दिए जाने वाले हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी रखने, कुपोषित और एनिमिया पीडि़त बच्चों के लिए अलग-अलग मेनू बनाने के निर्देश दिए हैं। इसी तरह एनिमिक महिलाओं के लिए भी विशेष रूप से मेनू का निर्धारण करने को कहा है। साथ ही उन्होंने अभियान प्रारंभ होने के निश्चित समय-सीमा के बाद हितग्राहियों के स्वास्थ्य में हो रहे परिवर्तन की भी जानकारी ग्राम स्तर पर रखे जाने के निर्देश दिए है।
लक्ष्मण.साहू
वार्ता
image