Friday, Apr 26 2024 | Time 05:37 Hrs(IST)
image
दुनिया


इंडोनेशिया में भूकंप के कई झटके, एक की मौत

मतारम 19 अगस्त(रायटर) इंडोनेशिया के लोम्बोक द्वीप पर रविवार को भूकंप के कई झटके महसूस किये गये। इस दौरान मची भगदड़ में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये।
भूकंप के कारण जान माल के नुकसान की फिलहाल सूचना नहीं मिली है।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार सबसे तेज झटका रविवार शाम महसूस किया गया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.9 आंकी गयी। भूकंप के कारण लोगों के इमारतों से भागने के दौरान मची भगदड़ में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये।
भूकंप का पहला झटका सुबह महसूस किया और शाम तक एक के बाद एक कई झटके महसूस किये गये। इस बीच भूकंप से व्यापक नुकसान या किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है।
लोम्बाेक के मुख्य शहर मतारम में इंडोनेशिया के बचाव एवं राहत एजेंसी के अधिकारी टेड्डी आदित्य ने कहा ,“मैं रेस्त्रां में था। इस दौरान भूकंप के झटके शुरू हो गये । बिजली चली गयी। सभी लोग बाहर आ गये।”
उन्होंने कहा, ''हम लोगों से अपील करते हैं कि वे भगदड़ न मचाये और इमारतों तथा बड़े पेड़ों से दूर रहें। हम लोगों से यह भी अपील करते हैं कि वे अफवाहों से बचें । ''
इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान और भूगर्भीय एजेंसी ने कहा कि है कि फिलहाल सुनामी का कोई खतरा नहीं है।
नीरज आशा
रायटर
image